Kisan Mahapanchayat: Muzffarnagar में बोले Rakesh Tikait, Delhi नहीं छोड़ेंगे किसान | वनइंडिया हिंदी

2021-09-05 356


Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait has given a stern warning to the central government regarding the farmers' movement that their movement will not end at any cost, even if their grave is dug at the movement site. In the Mahapanchayat held in Muzaffarnagar on Sunday, Rakesh Tikait said that we take a pledge that we will not leave the dharna site, even if our grave is dug



भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को सख्त चेतावनी दे दी है कि उनका आंदोलन किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा, फिर चाहे आंदोलन स्थल पर उनकी कब्र ही क्यों ना खोद दी जाए। रविवार को मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि हम ये संकल्प लेते हैं कि हम धरना स्थल को नहीं छोड़ेंगे, फिर चाहे हमारी कब्र ही क्यों ना खोद दी जाए।

#Muzaffarnagar #KisanMahapanchayat #RakeshTikait

Videos similaires